Sarkari Yojana 2024| सरकारी योजना लिस्ट हिंदी में| PM Modi new Scheme

Advertisement

सरकारी योजना 2024| PM Sarkari Yojana in Hindi

सरकारी योजना सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए होती हैं जिनसे वह विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं । यह सभी योजनाएं ज्यादतर देश के उन नागरिकों के लिए होती हैं जो सामाजिक या आर्थिक या किसी अन्य रूप से पिछड़े हुए हैं । यह योजनाएं सरकार द्वारा इसीलिए चलाई जाती है लोग इनका लाभ उठाए और आपने जीवन को बेहतर और तरीके से निर्वाह कर सके । सरकारी योजनाएं समाज के लिए बहुत लाभदायक होती ही क्योंकि ये विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के मानसिक , शारीरिक और आर्थिक विकास में सहायक होती है । हर नई योजना का एक अलग मकसत होता है और हर नई योजना समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को अलग अलग प्रकार से लाभ पहुंचाती हैं ।

नरेन्द्र मोदी सरकारी योजना २०२१-२०२२  |  Modi Scheme List

वर्तमान परिदृश्य में 50+ योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है । साथ ही सभी राज्य सरकारै अपने अपने प्रदेश वासियों के हित में कई प्रकार की योजनाएं जारी करती हैं ।

  1. ई-श्रम पोर्टल CSC E shram 
  2. यूपी फ्री लैपटॉप योजना २०२१ Free Laptop Yojana 
  3. फ्री स्मार्टफोन योजना २०२१ Free Tablet/ Smartphone Yojana
  4. पीएम कृषि सिंचाई योजना (PMKSY 2024)
  5. स्वनिधि योजना (Pm SVANidhi Yojana)
  6. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PM jan arogya yojana (pmjay))
  7. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY List)
  8. अटल पेंशन योजना (APY Chart) 
  9. मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY Scheme)
  10. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY Scheme)
  11. ऑपरेशन ग्रीन योजना (TOPS Yojana)
  12. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM)
  13. UP Shadi Anudan Yojana 2024
  14. BC Sakhi Yojana सखी योजना
  15. mukhyamantri parivar samridhi yojana 2024 मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
  16. Post Matric Scholarship yojana
  17. प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY)
  18. प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PMSYM)
  19. रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY Scheme)
  20. आयुष्मान सहकार योजना (NCDC Scheme)
  21. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY Scheme)
  22. सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना PMSMASY (Suman Scheme)
  23. नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना (New Education Policy)
  24. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PMSS Scholarship Yojana)
  25. किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)
  26. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
  27. प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (pravasi teerth darshan )
  28. आवास योजना (PMAY लिस्ट)
  29. प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PMKYM)
  30. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY )
  31. अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना (AAY Ration card )
  32. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ((PMKVY 3.0)
  33. प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY)
  34. गर्भावस्था सहायता योजना 
  35. प्रधानमंत्री कुसुम योजना PM Kusum Scheme
  36. जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
  37. पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड (ABDM)
  38. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  39. स्वामित्व योजना (svamitva scheme)
  40. PM kisan yojana किसान योजना
  41. Kisan Karj Mafi yojana किसान ऋण मोचन योजना २०२१ 
  42. Krishi Input Anudan Yojana कृषि इनपुट अनुदान योजना  २०२१ 
  43. PM Ujjwala Yojana 2.0 PMUY उज्ज्वला योजना
  44. pfms yojana (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा) २०२१ 
  45. Bijli Bill Mafi Yojana (एकमुश्त समाधान योजना) २०२१ 
  46. E-Kalyan Scholarship yojana २०२१ 
  47. Pashu Kisan yojana पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना २०२१ 
  48. PM Kisan FPO Yojana किसान उत्पादक संगठन  योजना 
  49. UP Kisan Karj Rahat yojana 2024

सरकारी योजना 2024 PDF New PM Modi Yojana

Sarkari Yojana list PM Modi Government Scheme pdf, Modi Sarkari yojana in Hindi, Download Government schemes list 2021-2022 pdf, PM Modi new schemes

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी शुरू की गई ‘ प्रधान मंत्री जन धन योजना एक राष्ट्रीय योजना है । इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वाले व्यक्तियों / परिवारों को उचित दरों में वित्तीय सेवाएं प्राप्त कराना है । साथ ही भारत में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है । इस योजना का उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है । हाल ही में आई जन जीवन योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है और लोगों को पानी लेने बहुत दूर तक जाना पड़ता है वहां हर घर में वर्ष २०२४ तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचना है । ऐसे ही अनेक सरकारी योजनाएं है जिन्हें लोगों के हित के लिए बनाया गया है ।

यहाँ डाउनलोड करे सरकारी की सारी योजनाओं की पीडीएफ

भारत सरकार प्रति वर्ष लाखों करोड़ों रुपए इन योजनाओं पर खर्च करती है परंतु इनका उचित लाभ उन लोगों तक नहीं पहुंच पाता जिनको इनकी जरूरत होती है अतः समाज का दूसरा वर्ग जो पहले से प्रतिपूर्ण है इन सही योजनाओं का गलत फायदा उठा लेता है । इन योजनाओं का का लाभ सही लोगों को मिल सके उसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा क्योंकि जब तक लोगों को इन योजनाओं का पता ही नहीं होगा वह इनका लाभ कैसे उठा पाएंगे । यह जिम्मेदारी देश की युवा पीढ़ी की भी है कि वे अपने आस पास के लोगों को जागरूक करे । इसके लिए सरकार भी कई प्रकार के प्रयास कर रही है । हम सबको भी जागरूक रहना चाहिए और अपने आस पास के लोगों को जो लाभार्थी है उसे ऐसे योजनाओं का लाभ उठाने को प्रेरित करना चाहिए ।

Advertisement

केंद्र एवं राज्य सरकार सरकारी योजना

  • Andhra Pradesh
  • Assam
  • Bihar
  • Chhattisgarh
  • Delhi
  • Goa
  • Gujarat
  • Haryana
  • Himachal Pradesh
  • Jammu & Kashmir
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Kerala
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Punjab
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Telangana
  • Tripura
  • Uttar Pradesh
  • Uttarakhand
  • West Bengal

अगर इन योजनाओं का लाभ सही लोगों को मिलेगा तभी तो देश का परिपूर्ण विकास संभव है ।

Advertisement

About UP News Portal Admin

I am the Admin of the uppolice.org website and have 7 Years+ Strong experience in content writing. I have done MCA and now proceeding with my career as a blogger. In this website total 5 Content writers work under this Admin user panel.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*